अमरीकाइजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
जरा से हमास पर टूट पड़ी दुनिया की दो सुपरपॉवर, मुस्लिम मुल्क खामोश

रजा ग्राफी न्यूज:- जरा से हमास से जंग करने के लिए दुनिया की दो सुपरपॉवर कहे जाने वाले देश अमेरिका और इसराइल एक साथ होकर हमास पर हमले कर रहे हैं, हमास को मिटाने की कसमें खा रहे हैं, ताजा जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि जॉर्डन के इलाके से इसराइल के लिए हथियारों की पहली बड़ी मदद अमेरिका ने भेज दी है.

वहीँ हमास की मदद के लिए अभी तक ईरान के अलावा कोई भी मुस्लिम मुल्क खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन तमाम मुस्लिम मुल्कों की जनता सडकों पर उतरकर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रही हैं. भले ही उनके मुल्क की सरकार हमास और फिलिस्तीनियों को मदद नहीं कर रहे हैं, लेकिन वहां की जनता हमास और फिलिस्तीनियों की हिम्मत बढ़ा रहे हैं.