रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान उस पर हमला करेगा. ईरान को पूरी तरह से पाकिस्तानी ने हिलाकर रख दिया है. पाकिस्तान के हमले के दौरान ईरान के सभी एयर डिफेन्स सिस्टम फेल हो गए. वो एयर डिफेन्स सिस्टम फेल हो गए जिनकी ईरान ड्रिल करने वाला था.
जिस पाकिस्तान पर ईरान ने अचानक से हमला किया था. हमला करने के बाद ईरान को यह बात मालूम थी कि पाकिस्तान उस पर पलटवार कर सकता है. जिसकी ईरान ने तैयारियां भी कीं, लेकिन पाकिस्तानी हमले ने ईरान के सभी एयर डिफेन्स सिस्टम को फेल कर दिया.
पाकिस्तान ने ईरान में ऐसा हमला किया कि ईरान के एयर डिफेन्स सिस्टम पाकिस्तान की किसी भी मिसाइल को नहीं रोक पाए. ईरान पर जबावी कार्यवाही के बाद पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से बयान भी जारी किया है. पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हमने ईरान के अंदर जो आतंकी संगठन है, उनके ठिकानों को निशाना बनाया है और हमला बिलकुल सटीक किया है.
ईरान ने भी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के हमले को कन्फर्म किया है. जिसमें 3 औरतें और चार बच्चे मारे गए हैं. ईरान ने यह भी बताया है कि पाकिस्तानी हमले में मरने वाले लोग सभी इरानी नहीं है. वहीँ स्थानीय लोगों का मानना है कि मलबे में अभी भी 20 बॉडी के दबे होने की संभावना है.
पाकिस्तान ने ईरान के जिस इलाके पर हमला किया है वो इलाके पाकिस्तान से महज 200 किलो मीटर कि दूरी पर है. पाकिस्तान को मजबूरन पलटवार करना पड़ा क्योंकि उसकी शाख पर सवाल खड़े होने लगे थे. पाकिस्तान के अन्दर भी लोगों के अन्दर ग़ुस्सा देखने को मिल रहा था.