इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्टसऊदी
Trending

हमास के प्रस्तावों को इजराइल ने ठुकराया, नेतन्याहू बोले जंग रहेगी जारी  

रजा ग्राफी न्यूज:- इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कहना है कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा है कि हम तब तक लड़ेंगे, जब तक हम पूरी तरह से जीत हासिल नहीं कर लेते और हां इसमें राफा में ऑपरेशन भी शामिल है.

इसके साथ ही नेतन्याहू ने कहा कि हमास की बातचीत की मांग का मतलब इजरायल की हार है. जैसा की मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि इजराइल गाजा में जो कुछ भी हो रहा है सब अमेरिका के इशारे पर कर रहा है.

याद रखिए अमेरिका अभी भी दोगली राजनीति खेल रहां है, अमेरिका सामने कुछ और है और पीठ पीछे इजराइल के लिए कुछ और है. क्योंकि अमेरिका जब चाहे इस जंग को रुकवा सकता है, लेकिन वो ऐसा करेगा नहीं क्योंकि वो खुद चाहता है कि यह सब हो. इजराइल जो करना चाहता था वो कर रहा है, अमेरिका अरब देशों को भाषणबाजी करके बहला रहा है.

ये बात आज कोई भी मुस्लिम देश नहीं समझ पा रहा है. अमेरिका फिलिस्तीनियों के प्रति अपनी हमदर्दी का झूठा दिखावा कर रहा है. एक तरफ अमेरिका हमदर्दी दिखाता है तो वहीं दूसरी तरफ इजराइल को गाजा में नरसंहार करने के लिए अत्याधुनिक हथियार और अँधा पैसा दे रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button