
रजा ग्राफी न्यूज:- हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह के बयान से इसराइल सहित उसके समर्थक देशों की नींद उड़ सी गई है, जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि ईरान इजराइल को जबाव जरुर देगा.

और अल्लाह तआला ने चाहा तो यमन भी जवाब देगा. इजराइल का एक सप्ताह का इंतजार सजा और प्रतिक्रिया का हिस्सा है, बता दें कि युद्ध की अपनी गणनाएं होती हैं और युद्ध में जाने का निर्णय किसी भी देश के लिए इतना आसान नहीं होता है.