इजराइलईरानजंगी ख़बरेंफिलिस्तीनब्रेकिंग न्यूज़मिडिल ईस्ट
Trending
ईरान के विदेशी प्रवक्ता ने दी चेतावनी, गाजा में युद्ध ना रुका तो बढेगा जंग का दायरा
https://www.razagraphy.com/wp-content/uploads/2023/11/rz-44.jpg

रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान के विदेशी प्रवक्ता ने अमेरिका और इसराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गाजा में जायोनी शासन के अपराध जारी रहे, तो संघर्ष का दायरा अन्य क्षेत्रों तक फैल जाएगा और इससे होने वाले नुकसान से कोई बच नहीं पाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजा में इजराइल द्वारा लगातार नरसंहार किया जा रहा है. जिसमें अमेरिका भी उसका साथ दे रहा है और आगे भी साथ देने का ऐलान कर रहा है. अमेरिका इजराइल को हथियारों के अलावा अलग दूसरे देशों से हथियार खरीदने के लिए भी समय-समय पर मोटी रकम दे रहा है.