इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
अरब देशों से अबू उबैदा की अपील, आप हमें हथियार दो हम इजराइल को हरा देंगे
रजा ग्राफी न्यूज:- अबू उबैद ने कहा कि इजरायल की असफलता, उसकी दादागिरी और हथियारों का घमंड सब गाजा की जमीन में दफन हो गया है. दुनिया को आँखें दिखाने वाले इजराइल को हमने मुहतोड़ जबाव दिया है.

इसके अलावा अबू उबैदा ने कहा कि हमने गाजा पट्टी में अपने दुश्मनों को पराजित कर दिया है. इसके साथ ही अबू उबैदा ने अरब देशों से हथियारों की मांग करते हुए कहा कि आप हमें हथियार दीजिये हम इजराइल को हरा देंगे.