रजा ग्राफी न्यूज :- एससीओ की मीटिंग में भारत सरकार ने चीन के प्रोजेक्ट सीपीईसी का विरोध किया था, लेकिन यहां पर तगड़ा झटका भारत सरकार द्वारा चीन को देना था, लेकिन उल्टा पाकिस्तान ने भारत सरकार को लालच देते हुए ऑफर दे दिया है॰
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि आप सीपीईसी प्रोजेक्ट का विरोध मत करिए, बल्कि आप इसे एक्सेप्ट कीजिए और आपको भी इससे 62 अरब डालर का फायदा होगा॰ क्योंकि यह प्रोजेक्ट तो चलेगा इसमें जो शामिल होगा उसको फ्री के लाभ मिलेंगे, अब देखना यह है कि क्या भारत सरकार पाकिस्तान के इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करेगी या फिर नहीं॰
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एससीओ की मीटिंग में सिर्फ भारत ही अकेला ऐसा देश नहीं था, जिसने चीन के सीपीईसी प्रोजेक्ट का विरोध किया॰ भारत के अलावा इसमें ईरान भी शामिल है॰ जिसने चीन के प्रोजेक्ट सीपीईसी में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया॰