
रजा ग्राफी न्यूज:- रसिया ने यूक्रेन के ओडेसा के इलाके में भारी बमबारी की है. इसके बाद उस इलाके में भीषण आग लग गई. जिस इलाके पर रसिया ने बमबारी की थी, जिसका वीडियो जारी करते हुए यूक्रेन ने दिखाया है कि वो किस तरह से आग बुझा रहा है.

इसका मतलब यह है कि रसिया भी यूक्रेन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहा है. जिस तरह से यूक्रेन रसिया पर आक्रामक हमले कर रहा है, ठीक वैसे ही रसिया unहमलों का जबाव दे रहा है.