
रजा ग्राफी न्यूज:- अब अमेरिका के इसारे पर तुर्की नाच रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 34% ट्रेड रसिया तुर्की का काम हो गया है. जिससे यह साफ़ जाहिर हो रहा है कि तुर्की ने रसिया से दूरी बनाना शुरू कर दिया है.

जाहिर सी बात है कि अमेरिका ने रसिया से दूरी बनाने के लिए तुर्की पर प्रेशर बनाया होगा. जिसकी वजह से दोनों देशों के ट्रेड पर असर पड़ा है.