इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्टयूरोप
Trending
हमास और इसराइल के बीच छिड़ी इस जंग में यूरोप और यूरोपीय यूनियन का दिखा दोगलापन

रजा ग्राफी न्यूज:- पूरा यूरोप और खासकर पूरी दुनिया इसराइल के साथ है, यूरोप का दोगलापन यहां पर आपको यह देखना मिलेगा कि रोजाना फिलिस्तीनियों का कत्ल हो रहा है और अमेरिका इस खबर को खुद छाप रहा है, अमेरिका खुद बोल रहा है कि हर दिन फिलिस्तीनियों का खून इसराइल बहा रहा है, कइयों को गिरफ्तार करता है.

लेकिन जब हमास ने यहूदियों को किडनैप किया, तो पूरा का पूरा यूरोप रोने लगा, यूरोपीय यूनियन ने मांग की है कि हमास ने जिन यहूदियों को किडनैप किया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा कर दें, जबकि इसराइल की कैद में बेगुनाह फिलिस्तीनियों के लिए यूरोपीय यूनियन की भी आवाज नहीं निकलती है.