इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
दिन ही नहीं रात में भी गाजा पर हमले कर रहा इसराइल

रजा ग्राफी न्यूज:- रात को भारतीय वक्त के मुताबिक 12:00 के बाद में गाजा पट्टी के बॉर्डर बड़ा हमला किया जिससे वहां पर बड़ी तबाही मची और गाजा का इसमें काफी बड़ा नुकसान हुआ है.

इसके बाद इसराइल ने गाजा के एक सेंट्रल शहर पर इसराइल ने खतरनाक हमला किया. इस हमले में भी गाजा का काफी बड़ा नुकसान हुआ है. अभी भी इसराइल गाजा के अलग अलग इलाकों को निशाना बनाकर उन पर हमले कर रहा है. इसराइल के एक एक हमले में दर्जनों फिलिस्तीनियों की जाने जा रही हैं.