इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
कुद्स बिग्रेड के प्रवक्ता ने अमेरिका-इजराइल को दी धमकी, कहा अब युद्ध अन्य क्षेत्रों में भी फैलेगा

रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुद्स बिग्रेड के प्रवक्ता अबू हमजा ने अमेरिका, इजराइल व अन्य पश्चिमी देखो को चेतावनी दे देते हुए कहा कि कुद्स बिग्रेड के प्रवक्ता अबू हमजा ने इजरायल अमेरिका को धमकी दी है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब युद्ध गाजा तक ही सीमित नहीं रहेगा. यह अलग-अलग अन्य क्षेत्रों में भी फैलेगा और उन्होंने कहा कि हमने फिलिस्तीन के बाहर भी जंग की मजबूत तैयारी कर ली है.