अमरीकाइजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
हमास को कैसे मिले अमेरिका और यूरोपीय देशों के हथियार, जानिए यहाँ...

रजा ग्राफी न्यूज:- हमास और इजराइल के बीच जारी जंग से जुडी एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमास के लड़ाकों ने जिन हथियारों का इस्तेमाल इसराइल पर हमला करने के लिए किया है, वो कोई ऐसे वैसे हथियार नहीं थे, वे हथियार अमेरिका और यूरोप के देशों के थे.

यूक्रेन की इंटेलीजेंस ने जानकारी देते हुए बताया है कि रसिया ने जो अमेरिका और यूरोपीय देशों के हथियारों को जंग के दौरान सीज किया था, रसिया ने उन हथियारों को हमास के लड़ाकों को दे दिए हैं. जिनका इस्तेमाल हमास ने इजरायल के खिलाफ बखूबी किया है. इस खुलासे के बाद अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन यानी यूरोपीय यूनियन के देश सकते में आ गए हैं.