इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
गाजा के अन्दर इसरायली सेना को निशाना बना रहा हमास, 4 और सैनिकों की मौत

रजा ग्राफी न्यूज:- इजराइल गाजा जंग को लेकर एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमास के प्रवक्ता ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लड़ाकों ने बेथलहम के उत्तर पश्चिम में इजरायली सेना पर घात लगाकर हमला किया और चार इजराइली सैनिकों को मार डाला.

बता दें कि गाजा के अन्दर इसरायली सेना के घुसते ही इजराइल का बड़ा नुकसान हो रहा है. क्योंकि हमास के लड़ाके इसरायली सेना के सैनिकों और बख्तरबंद वाहनों, टैंकों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर रहा है.